टाटा हैरियर फेसलिफ्ट इन गाड़ियों से करेगी मुकाबला

हैरियर के फीचर्स

हैरियर फेसलिफ्ट के लुक को अपडेट किया गया है। हालांकि इसमें पहले के समान 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन दिया गया है। इसके केबिन में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसकी कीमत 15.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

किआ सेल्टोस

किआ सेल्टोस देश में हैरियर को टक्कर देगी। यह प्रीमियम लुक में आती है। इसमें एक 1.5-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन भी जोड़ा गया है। देश में इसकी कीमत 10.89 लाख रुपये से शुरू है।

होंडा एलिवेट

बॉक्सी लुक के साथ आती है और यह देखने में भी काफी मस्कुलर लगती है। इसमें कंपनी का HEV मजबूत हाइब्रिड सिस्टम वाला 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन उपयोग किया गया है। इसकी कीमत 11 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शरू है।

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा

नई ग्रैंड विटारा काफी हद तक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेची जाने वाली नई S-क्रॉस जैसी लगती है। इसमें माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसकी कीमत 10.70 लाख रुपये से शरू होगी।

MG हेक्टर

MG हेक्टर का मुकाबला भी नई हैरियर से होगा, जो काफी मस्कुलर दिखती है। हेक्टर में 2.0-लीटर डीजल इंजन भी दिया गया है, जो 167hp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसकी कीमत 15 लाख से शरू है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए