KTM ड्यूक 990 बाइक इन फीचर्स  के साथ आई सामने

लुक

बाइक का लुक कंपनी ने अन्य ड्यूक सीरीज की बाइक्स से ज्यादा अलग नहीं है। इसमें नए डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ एक LED हेडलैंप, उठी हुई विंडस्क्रीन, चौड़ा हैंडलबार,23-लीटर का स्लोपिंग ईंधन टैंक, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, स्प्लिट-टाइप सीटें, पतला टेल सेक्शन और स्मूथ LED टेललैंप दिए गए हैं।

इंजन

KTM ड्यूक 990 ड्यूक में ड्यूक 890 के इंजन का संशोधित वर्जन मिलेगा। इसे 947cc, पैरेलल-ट्विन पावरट्रेन के साथ उतारा जाएगा, जो 124bhp की पावर और 103Nm का टाॅर्क पैदा करेगा। इस पावरट्रेन का आउटपुट ड्यूक 890 के 122bhp और 99Nm से ज्यादा है।

फीचर्स

सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए आगे की तरफ इसमें 48mm "WP SAT" इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ एक "WP SAT" मोनो-शॉक यूनिट जोड़ा गया है।

सेफ्टी

राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए नई KTM 990 ड्यूक बाइक में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ कॉर्नरिंग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ट्रैक्शन कंट्रोल, रडार-आधारित क्रूज नियंत्रण और कई राइडिंग मोड्स दिए गए हैं।

कीमत

नई KTM 990 ड्यूक बाइक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इस बाइक की कीमत 9.5 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए