रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 एडवेंचर टूरर बाइक को स्टील, ट्विन-स्पर ट्यूबलर फ्रेम पर तैयार किया गया है, जिसका वजन मौजूदा रॉयल एनफील्ड हिमालयन की तुलना में 3 किलोग्राम कम है।
डायमेंशन की बात करें तो इस बाइक की लंबाई 2,245mm, चौड़ाई 852mm और ऊंचाई 1,316mm है, जबकि व्हीलबेस 1,510mm और सीट की ऊंचाई 845mm है।
इसमें नया 451.65cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो करीब 40bhp का अधिकतम पावर देने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इस पावरट्रेन को 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है।
फीचर्स की बात करें तो नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन बाइक में ट्यूबलेस टायर, ड्यूल चैनल ABS, रियर ड्रम ब्रेक और हैलोजन वाले टर्न इंडिकेटर्स के साथ स्पोक व्हील्स दिए गए हैं।
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 बाइक की कीमत की जानकारी 24 नवंबर से गोवा में आयोजित राइडर मेनिया 2023 में दी जाएगी है। अनुमान है कि इसकी कीमत 2.5 लाख रुपये के आस-पास होगी।