रिवोल्ट मोटर्स ने अपनी इस बाइक को लाइटवेट सिंगल कार्डल फ्रेम पर डिजाइन किया है। इसमें एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट, एक पिलर ग्रैब रेल और ओवल शेप की हेडलाइट है।
रिवोल्ट RV400 स्टेल्थ ब्लैक एडिशन के पावरट्रेन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 3kWh बैटरी पैक उपलब्ध है, जो 170Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस बैटरी को एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है।
इस बाइक को फुल चार्ज होने में 4.5 घंटे का समय लगता है। इको मोड में यह बाइक 150 किलोमीटर, नॉर्मल मोड में 100 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर प्रति चेंज की रेंज देती है।
RV400 को सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग प्रदान करने के लिए इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ-साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं।
RV400 बाइक के नए स्टेल्थ ब्लैक एडिशन मॉडल को 1.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम पर लॉन्च किया गया है, जो इस बाइक के स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में 5,000 रुपये अधिक है।