2024 रेंज रोवर  SV आई सामने

पावरट्रेन

SUV को 4.4-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन (606hp/750Nm) के साथ उतारा जा सकता है, जो माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ जुड़ा है। साथ ही इसमें एक 3.0-लीटर का स्ट्रेट-सिक्स, इंजेनियम इंजन का भी विकल्प मिल सकता है।

फीचर्स

नई रेंज रोवर SV में वुडेन डिजाइन के साथ शानदार केबिन मिलने की उम्मीद है, जिसमें मोनोटोन सेमी-एनिलिन लेदर, फर्नीचर-ग्रेड लेदर और दो 'अल्ट्राफैब्रिक्स' सीटें दी जा सकती हैं। कार में कढ़ाई पैटर्न और सिरेमिक-लेपित के साथ गियर शिफ्टर, वॉल्यूम नियंत्रण के साथ-साथ टेरेन डायल भी दिए गए हैं।

कीमत

2024 रेंज रोवर SV की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 1.52 करोड़ रुपये से शुरू हो सकती है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए