प्रवैग डेफी का डिजाइन काफी हद तक रेंज रोवर के समान है। इसमें क्लैमशेल हुड, चौड़ी डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ LED हेडलाइट्स, एक क्लोज-ऑफ ग्रिल और ढलान वाली छत दिए गए हैं।
इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में 90.2kWh की बैटरी पैक के साथ डुअल-मोटर सेटअप दिया गया है। यह सेटअप अधिकतम 402hp की पावर और 620Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इस इलेक्ट्रिक SUV की टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। वहीं, एक बार चार्ज करने पर यह 500 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी। फास्ट चार्जिंग तकनीक की मदद से इस कार को 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
प्रवैग डेफी इलेक्ट्रिक SUV में ड्यूल-टोन डैशबोर्ड, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, स्प्लिट-टाइप सनरूफ, पीछे के यात्रियों के लिए एक लिमोसिन जैसे आरामदायक सीट्स, एक एयर प्यूरीफायर, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और एम्बिएंट लाइटिंग के साथ बड़ा केबिन दिया गया है।
कंपनी इस इलेक्ट्रिक SUV के प्रोडक्शन वेरिएंट को अगले साल लॉन्च करेगी। इसकी कीमत लगभग 39.5 लाख रुपये के आस-पास होगी। वहीं, इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है।