पोर्शे 718 स्पाइडर RS आई सामने

इंजन

पोर्शे 718 स्पाइडर RS में 4.0 लीटर का फ्लैट-सिक्स, नैचुरली-एस्पिरेटेड इंजन है, जो 9,000rpm पर 493hp की पावर और 450Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार को 7-स्पीड डुअल क्लच PDK गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

फीचर्स

पोर्शे 718 स्पाइडर RS कार के केबिन में 2 लेदर की स्पोर्ट्स सीटें दी गई हैं। इसके अलावा इसमें मल्टी-फंक्शन पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस कार में ब्लूटूथ और SD कार्ड रीडर जैसे फीचर दिए गए हैं।

कीमत

भारतीय बाजार में इस गाड़ी की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 1.8 करोड़ रुपये होगी।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए