डीजल इंजन पेट्रोल इंजन की तुलना में अधिक शक्तिशाली होते हैं, जिससे यह इंजन अधिक टॉर्क जनरेट करता है और इसलिए ये कारें आसान ड्राइव का अनुभव देती हैं। पेट्रोल इंजन में कम्प्रेशन अनुपात के कारण पावर कम होती है, जबकि डीजल इंजनों में यह अधिक होती है।
कीमत के मामले में कारों के डीजल वेरिएंट की कीमत पेट्रोल वेरिएंट से ज्यादा होती है। 10 लाख से कम कीमत वाली कारों में डीजल और पेट्रोल वेरिएंट की शोरूम कीमत में 1 से 1.5 लाख तक का अंतर पाया जाता है।
गाड़ियों से निकलने वाला धुआं एक ऐसी चीज है, जिससे सभी परेशान हैं। डीजल कार से निकलने वाला उत्सर्जन पेट्रोल गाड़ियों से ज्यादा पर्यावरण को प्रदूषित करता है।
डीजल कारों की मेंटेनेंस लागत पेट्रोल कारों से ज्यादा होती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि डीजल वाहनों में इस्तेमाल होने वाले इंजन ऑयल और स्पेयर अधिक महंगे होते हैं। वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल इंजन की लाइफ डीजल इंजन से ज्यादा होती है।