ओला भारत में लॉन्च करेगी 4 नई दमदार इलेक्ट्रिक बाइक

ओला क्रूजर बाइक

इस बाइक को बेहद ही आकर्षक लुक मिला है और यह काफी हद तक बजाज एवेंजर्स जैसी दिखती है। इसमें LED DRLs के साथ हेडलैंप, बड़ा फ्यूल टैंक जैसे डिजाइन जिसके अंदर बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर को फिट किया गया है।

ओला रोडस्टर

ओला रोडस्टर कॉन्सेप्ट बाइक को फ्यूचरिस्टिक लुक मिला है। इसे खास हाइवे पर चलने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें LED लाइट्स की पट्टी के साथ हेडलाइट्स दिए गए हैं। इसमें क्लिप-ऑन, टर्न इंडिकेटर और चार्जर कॉउलिंग की सुविधा है।

ओला एडवेंचर बाइक

एडवेंचर बाइक का शौक रखने वालों लोगों के लिए ओला एक एडवेंचर बाइक भी लेकर आ रही है। इस बाइक को खास लंबी यात्रा की दूरी तय करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह बाइक भी करीब 180 से 220 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी।

ओला डायमंड हेड बाइक

ओला एक स्पोर्ट्स बाइक भी लेकर आएगी। कंपनी  इस बाइक को डायमंड हेड नाम दिया है। इसमें विंडस्क्रीन, LED स्ट्रिप हेडलैंप और क्लिप ऑन हैंडलबार दिया गया है। देखने में यह बाइक बेहद ही प्रीमियम लगती है।

कीमत

इन सभी बाइक्स की कीमत अगले साल इनके लॉन्च के दौरान ही दी जाएगी। अनुमान है कि इन बाइक्स की कीमत 2 लाख रुपये से शुरू होगी।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए