इसमें आकर्षक क्रोम-स्लैटेड ग्रिल, बड़े L-आकार की डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ 3-बीम LED हेडलाइट्स, चौड़े एयर डैम और बंपर-माउंटेड फॉगलाइट्स दी जा सकती हैं।
स्कूटर में S1 एयर के पावरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 6kW हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर है, जिसे 2KWh और 3KWh बैटरी पैक के विकल्प में उतारा गया है।
यह स्कूटर अधिकतम 90 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से रफ्तार भर सकता है। साथ ही इस पावरट्रेन के साथ यह स्कूटर अब 150 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसे साधारण चार्जर की मदद से 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।
ओला के इस नए स्कूटर में फ्रंट और रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। सस्पेंशन के लिए इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर डुअल शॉक एब्जॉर्बर की सुविधा दी गई है।
ओला S1X को भारतीय बाजार में करीब 89,999 रुपये देकर खरीदा जा सकता है। इस स्कूटर पर कंपनी 5 साल की वारंटी और EMI पर 2,500 रुपये की छूट प्रदान कर रही है।