फास्ट F3 में डुअल-टोन पेंट स्कीम के साथ मैक्सी स्कूटर जैसा डिजाइन दिया गया है। इसमें डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ एप्रन-माउंटेड फ्रंट LED हेडलैंप, बड़ा हैंडलबार, साइड मिरर, फ्लैट फुटबोर्ड, पतला बॉडी पैनल, फ्लैट टाइप की सिंगल पीस सीट उपलब्ध है।
ओकाया फास्ट F3 में हब-माउंटेड BLDC 2.5kW इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 3.53kWh स्वैपेबल डुअल बैटरी सेटअप से जुड़ी है। इस स्कूटर को साधारण चार्जर की मदद से तीन से चार घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है।
इस इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटे होगी और यह एक बार चार्ज करने पर यह 125 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगा।
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए और ओकाया फास्ट F3 को सड़कों पर बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए इसमें कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक दिया गया है।
भारत में फास्ट F3 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 99,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसकी बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर पर तीन साल की वारंटी मिल रही है।