इसमें मस्कुलर बोनट, लाल रंग की हाइलाइट के साथ क्रोम से घिरी बड़ी ग्रिल, L-आकार के डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, LED फॉग लैंप और एक स्किड प्लेट दी जा सकती है।
नई निसान मैग्नाइट को दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ उतारा जा सकता है। इसमें पहला 1.0 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा और दूसरा इसमें 1.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा।
SUV में कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला 7.0-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी मिल सकता है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग, ABS और EBD की सुविधा होगी।
नई मैग्नाइट में पहले से भी बड़ा 5-सीटर केबिन मिल सकता है, जिसमें नए डिजाइन का डैशबोर्ड, वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, की-लेस एंट्री और स्टार्ट/स्टॉप तकनीक, रियर AC वेंट, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स होंगे।
नई निसान मैग्नाइट SUV की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये से शुरू होगी।