निसान मैग्नाइट का कुरो एडिशन मॉडल लॉन्च

लुक

XV ट्रिम पर आधारित नई मैग्नाइट कुरो 4 वेरिएंट में लॉन्च हुई है। इसमें ब्लैक आउट ग्रिल, स्किड प्लेट, बंपर, हेडलाइट एक्सेंट, दरवाजे के हैंडल और छत की रेलिंग को काले रंग से रंगा गया है।

इंजन

निसान मैग्नाइट कुरो 2 पेट्रोल इंजन के विकल्प में लॉन्च हुई है। इसमें पहला 1.0 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इसमें 1.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन है।

केबिन

नई निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन में 5-सीटर पियानो-ब्लैक केबिन दिया गया है, जिसमें नए डिजाइन का डैशबोर्ड, वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, की-लेस एंट्री और स्टार्ट/स्टॉप तकनीक, रियर AC वेंट, आटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स हैं।

फीचर्स

SUV में कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला 7.0-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग, ABS और EBD की सुविधा है।

कीमत

भारतीय बाजार में नई निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन को 8.27 लाख रुपये एक्स-शोरूम में लॉन्च किया गया है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए