नई फॉक्सवैगन टिगुआन SUV अगले साल भारत में होगी लॉन्च

लुक

 नई फॉक्सवैगन टिगुआन में नए फ्रंट बम्पर, एक हॉरिजॉन्टल स्लेट क्रोम ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, स्कल्प्टेड बोनट और मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स के साथ आकर्षक लुक दिया गया है।

पावरट्रेन

फॉक्सवैगन टिगुआन में 2.0-लीटर का TSI पेट्रोल और TDI डीजल इंजन के साथ 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड TSI पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है। इसमें 2 प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन भी होंगे, जो क्रमशः 201hp और 268hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है।

फीचर्स

इसमें फॉक्सवैगन ID.7 इलेक्ट्रिक सेडान की तरह इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 15.0-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन और एक अपडेटेड विंडस्क्रीन HUD की सुविधा दी गई है।

केबिन

आगामी SUV नई फॉक्सवैगन टिगुआन में पैनोरमिक सनरूफ, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, एम्बिएंट लाइटिंग, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और जेस्चर कंट्रोल के साथ 5-सीटर केबिन दिया गया है।

कीमत

नई फॉक्सवैगन टिगुआन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 36 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। यह जीप मेरिडियन से मुकाबला करेगी।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए