TVS जुपिटर 125 को ट्यूबलर टाइप फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, पिलर ग्रैब रेल के साथ फ्लैट-टाइप सीट और फ्लैट फुटबोर्ड दिए गए हैं।
TVS जुपिटर 125 में N-टार्क वाला 124.8cc का 3-वाल्व इंजन दिया गया है। BS6 मानकों को पूरा करने वाला यह इंजन 8.3 PS की पावर और 10.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसे CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
कंपनी के अनुसार यह स्कूटर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकता है। साथ ही स्कूटर के एक लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा किया गया है।
इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक की सुविधा है। साथ ही बेहतर हैंडलिंग के लिए इसमें सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। सेगमेंट में जुपिटर के इस नए मॉडल को सबसे ऊपर रखा गया है।
भारत में TVS जुपिटर की शुरूआती कीमत 76,400 रुपये है, वहीं नए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाले मॉडल को 96,855 लाख रुपये में उतारा गया है।