अपडेटेड फीचर्स के साथ आ रही है नई टोयोटा लैंड क्रूजर

लुक

इसमें आकर्षक क्रोम-स्लैटेड ग्रिल, बड़े L-आकार की डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ 3-बीम LED हेडलाइट्स, चौड़े एयर डैम और बंपर-माउंटेड फॉगलाइट्स दी जा सकती हैं।

इंजन

लैंड क्रूजर के 2.4-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो इंजन का ही उपयोग किया जाएगा, जिसे 1.87 kWh की बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है। यह सेटअप 326hp की पावर और 630Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

फीचर्स

टोयोटा लैंड क्रूजर के केबिन को नए योक-स्टाइल स्टीयरिंग व्हील के साथ बेहद खास बनाया गया है। इसमें ब्लैक फिनिशिंग के साथ 7-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें टोयोटा का सेफ्टी सेंस 3.0, 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मूनरूफ, वेन्टीलेटेड सीटें और हेड-अप डिस्प्ले और शामिल हैं।

डायमेंशन

टोयोटा इस मॉडल को TNGA-F लैडर-फ्रेम प्लेटफॉर्म पर बनाएगी। कंपनी इसमें एक नए डिजाइन का बंपर भी जोड़ सकती है। इसकी लंबाई 4920mm, चौड़ाई 2139mm और ऊंचाई 1859mm हो सकती है। इसका व्हीलबेस 2850mm होगा।

कीमत

टोयोटा लैंड क्रूजर की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान है कि इस गाड़ी की कीमत 2 करोड़ रुपये के आस-पास होगी।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए