MG ग्लॉस्टर SUV के ब्लैक स्टॉर्म एडिशन पर चल  रहा काम

इंजन

इंजन की बात करें तो इस SUV में BS6 फेज-II मानकों को पूरा करने वाला 2.0-लीटर का 4 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन दिया जा सकता है, जो टू-व्हील ड्राइव और फॉर-व्हील ड्राइव के विकल्प में उपलब्ध होगा।

फीचर्स

MG ग्लॉस्टर भारत में छह और सात सीटों के दो मॉडल विकल्प में मौजूद है। इसके अपकमिंग मॉडल में डार्क थीम वाला केबिन दिया जा सकता है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, पहले से बड़ा HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और ADAS तकनीक जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कीमत

MG ग्लॉस्टर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए