मर्सिडीज-बेंज विजन AVTR वेंट्स के साथ मस्कुलर बोनट, एक्टिव कूलिंग शटर के साथ ग्रिल, फ्रंट बंपर में एयर वेंट्स और स्लीक हेडलाइट्स दिए गए हैं। लुक के मामले में यह काफी हद तक F1 रेसिंग गाड़ियों से प्रेरित है।
इसके पॉवर ऑउट-पुट के बारे में कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। इसमें पावरफुल बैटरी पैक और ड्यूल इलेक्ट्रिक पावरट्रेन सेटअप दिया जा सकता है। यह सिंगल चार्ज में 1,000 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी।
कार में बायोस्टील फाइबर से बना डैशबोर्ड दिया गया है। इसमें 47.5-इंच 8K डिस्प्ले भी है, जो 3D नेविगेशन को सपोर्ट करता है। इसके केबिन को वेगन डाइनमिका लेदर और रीसाइकल मटीरियल का इस्तेमाल कर के बनाया गया है।
मर्सिडीज-बेंज विजन AVTR की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जायेगी। इस गाडी को खास 'अवतार: द वे आफ वाटर' को प्रमोट करने के लिए बनाया गया है।