मर्सिडीज-बेंज EQB एक हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक SUV है और इसमें एक लंबा मस्कुलर बोनट, एक क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, स्वेप्ट-बैक LED हेडलैम्प्स के साथ डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) दिए गए हैं। इसमें एक एयर डैम और रेक्ड विंडस्क्रीन भी उपलब्ध है।
इस कार को तीन ऑल-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के विकल्प में लॉन्च किया जाएगा। पहला इसमें एक 66.5kWh की बैटरी पैक के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा। दूसरा इसमें डुअल-मोटर सेटअप मिलेगा और तीसरा इसमें 70.7kWh की बैटरी पैक की सुविधा मिलेगी।
EQB इलेक्ट्रिक SUV के अंदर मिनिमलिस्ट डैशबोर्ड, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, वेन्टीलेटेड सीटें, पैनारोमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ एक शानदार 7-सीटर केबिन दिया गया है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए SUV में सात एयरबैग और ADAS तकनीक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें लेटेस्ट कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और MBUX इंफोटेनमेंट पैनल पैक भी उपलब्ध है।
मर्सिडीज-बेंज EQB की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 44.85 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।