मासेराती GT2 रेस कार से उठा पर्दा

इंजन

मासेराती GT2 रेस कार में MC20 सुपरकार की तरह 3.0-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड नेट्टुनो V6 इंजन दिया गया है। यह इंजन करीब 740hp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा।

परफॉरमेंस

यह गाड़ी 330 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है। साथ ही यह मात्र 3.5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।

फीचर्स

इसमें एडजस्टेबल स्टीयरिंग कॉलम और पैडल बॉक्स के साथ योक-स्टाइल मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह एक रेसिंग कार है और इसमें 2-सीटर स्पोर्टी केबिन मिलता है।

कीमत

मासेराती MC20 पर आधारित मासेराती GT2 रेस कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी है। हालांकि, इसकी कीमत MC20 सुपरकार से अधिक होगी, जो 3.65 करोड़ (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए