बलेनो कंपनी की बेस्ट सेलिंग हैचबैक कार है। इसमें क्रोम से घिरी जालीदार ग्रिल, DRL के साथ LED हेडलैम्प और 16 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। मारुति इसे खास मैट एडिशन में लाने वाली है। इसकी कीमत 6.5 लाख रुपये से शुरू है।
सीआज़ के ब्लैक एडिशन को भी खास तौर से तैयार किया जायेगा। यह पहले से आकर्षक लुक के साथ उपलब्ध होगी। इसमें आकर्षक बोनट, स्लोपिंग रूफलाइन, प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, 16 इंच के अलॉय व्हील और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स दिए गए हैं। इसकी कीमत 9.2 लाख से शरू है।
मारुति सुजुकी इग्निस कार को भी ब्लैक एडिशन में लॉन्च किया जाएगा। इस कार में LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL), स्किड प्लेट, रूफ रेल और 15 इंच के अलॉय व्हील के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दिए गए हैं। इसकी शुरुआती कीमत 5.5 लाख रुपये है।
मारुति सुजुकी XL6 कंपनी की प्रीमियम MPV कार है। कंपनी इसे भी खास ब्लैक एडिशन में लॉन्च करने वाली है। यह गाड़ी क्रोमेड ग्रिल, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और LED टेललाइट्स के साथ आती है। इसकी कीमत 11.5 लाख से शुरू है।
ग्रैंड विटारा को भी ब्लैक एडिशन में उतारा जाएगा। इसमें खास ब्लैक पेंट वर्क देखने को मिलेगा। इसे बड़े क्रोम फिनिश ग्रिल और स्प्लिट हेडलैंप ट्रीटमेंट के साथ उतारा जायेगा। इसकी कीमत 10.45 लाख से शुरू है।