इग्निस कार को बॉक्सी लुक मिला है और इसके केबिन में हेडरेस्ट के साथ सीटें, मौजूदा मॉडल के समान डैशबोर्ड लेआउट, रियर पार्किंग सेंसर और पावर स्टीयरिंग व्हील की सुविधा है। इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) दिए गए हैं।
इसमें 1.2 लीटर का चार सिलेंडर वाला VVT पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह BS6 फेस-2 मानकों को सपोर्ट करता है। यह इंजन 81hp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
मारुति सुजुकी इग्निस में आरामदायक 5 सीटर केबिन दिया गया है। इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस गाड़ी में TFT ड्राइवर डिस्प्ले और स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
भारतीय बाजार में अब यह गाड़ी 27,000 रुपये महंगी हो गई है। इसके साथ ही अब इस गाड़ी की कीमत 5.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है।