ऑल्टो K10 को भी नया पर्ल ब्लैक एडिशन मिला है। इसमें स्वेप्ट-बैक हेडलैंप, हनीकॉम्ब-मेश ग्रिल, रैप-अराउंड टेललाइट्स और 14-इंच के स्टील व्हील उपलब्ध हैं। इसकी कीमत 3.99 लाख रुपये से शरू है।
वैगनआर में एक मस्कुलर बोनट, स्वेप्ट-बैक हैलोजन हेडलाइट्स, क्रोम-एक्सेंटेड ग्रिल, विंडस्क्रीन और एक चौड़ा एयरडैम दिया गया है। इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। इसकी कीमत 5.53 लाख रुपये से शुरू है।
मारुति सुजुकी डिजायर ब्लैक एडिशन में एक मस्कुलर हुड, ब्लैक-आउट प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, बंपर-माउंटेड फॉग लाइट्स, 15-इंच के अलॉय व्हील और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स दिए गए हैं। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। इसकी कीमत 6.44 लाख रुपये से शरू है।
ब्रेजा में स्लीक LED ग्रिल, L-शेप के डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ LED हेडलैम्प्स, डिजाइनर व्हील्स और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स दी गई हैं। इसमें 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसकी कीमत 8.19 लाख रुपये से शुरू है।
पर्ल ब्लैक एडिशन में क्लैमशेल हुड, स्वेप्टबैक हैलोजन हेडलाइट्स, क्रोम-स्लेटेड ग्रिल, स्किड प्लेट्स, ब्लैक क्लैडिंग के साथ फ्लेयर्ड व्हील आर्च और C-शेप टेललैंप्स दिए गए हैं। इसमें 1.0-लीटर इंजन मिलता है। इसकी कीमत 4.25 लाख रुपये से शुरू है।