महिंद्रा थार 5-डोर  15 अगस्त को आधिकारिक तौर पर होगी पेश

इंजन

इस गाड़ी को पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प में उतारा जाएगा। पहला इसमें 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा।  वहीं दूसरा इसमें 2.2 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा। साथ ही इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।

फीचर्स

अपकमिंग थार कई बेहतरीन फीचर्स से लैस होगी। साथ ही दूसरी पंक्ति में सीटें होने से यह काफी बड़ी हो जाएगी। इसमें रियर विंडो डिफॉगर, फ्रंट पावर विंडो, LED टेललाइट्स, हलोजन हेडलैंप्स, एडजस्टेबल हेडलाइट्स और फ्रंट फॉग लाइट्स आदि शामिल किए जा सकते हैं।

कीमत

नई थार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इसे मौजूदा मॉडल से थोड़ा प्रीमियम रखा जाएगा, जिसकी शुरुआती कीमत 10.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए