एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में स्कॉर्पियो-N ने 34 में से 29.7 अंक प्राप्त करते हुए 87 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है। केबिन के सुरक्षा के मामले में कार को 88 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं, इस श्रेणी में इसे 16 में से 9.30 अंक प्राप्त हुए हैं।
इस कार को बॉक्सी लुक दिया गया है, जिसमें वर्टिकल स्लैट्स के साथ नए डिजाइन के ग्रिल, मस्कुलर बोनट, बम्पर-माउंटेड DRLs के साथ LED और बड़े एयर डैम दिए गए हैं।
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-N में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.0-लीटर m-स्टैलियन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 200hp की पावर और 320Nm टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इसमें 2.2-लीटर m-हॉक डीजल इंजन का विकल्प भी मिलता है।
अंदर की तरफ महिंद्रा स्कॉर्पियो-N में डुअल-टोन डैशबोर्ड, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, वर्टिकल AC वेंट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ छह या सात सीटों वाला केबिन दिया गया है।
भारत में महिंद्रा स्कॉर्पियो-N के बेस Z2 पेट्रोल MT वैरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये है, जो इसे टॉप मॉडल Z8L डीजल AT 4WD ट्रिम के लिए 23.9 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाता है।