महिंद्रा बोलेरो निओ प्लस सितंबर में  होगी लॉन्च

इंजन

बोलेरो नियो प्लस में थार का 2.2-लीटर डीजल इंजन मिल सकता है, जो 130ps का पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

फीचर्स

महिंद्रा बोलेरो निओ प्लस में इटैलियन-थीम वाला 9-सीटर केबिन दिया जा सकता है, जिसमें प्रीमियम फैब्रिक के साथ सीटें, आर्मरेस्ट, रिमोट लॉक, की-लेस एंट्री और एक मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग-व्हील जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

कीमत

भारतीय बाजार में निओ प्लस की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। इसे मौजूदा मॉडल से प्रीमियम रखा जाएगा। वर्तमान में इसकी शुरूआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए