भारतीय सड़कों पर पहली बार आई नजर महिंद्रा BE.09

लुक

महिंद्रा BE.09 कंपनी की एक बोर्न इलेक्ट्रिक कार होगी। इसे नए INGLO EV स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। सामने की तरफ से यह कार महिंद्रा XUV300 से काफी मस्कुलर लगती है। वहीं इसके पीछे का डिजाइन मर्सिडीज बेंज GLE कूपे के समान है।

पावरट्रेन

महिंद्रा अपनी इस आगामी SUV में 80kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल करेगी। इसका पावर आउटपुट 230PS से 350PS तक होगा। एक बार चार्ज करने पर यह 500 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।

केबिन

महिंद्रा की इस आगामी SUV में पैनोरमिक सनरूफ के साथ 5-सीटर या 7-सीटर प्रीमियम केबिन, 2-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन दिए जा सकते हैं।

फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेक, क्रूज कंट्रोल, 7 एयरबैग, EBD के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और स्मार्ट पायलट असिस्टेंस मिल सकता है।

कीमत

देश में महिंद्रा BE.09 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये के आस-पास होगी।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए