लेक्सस LX600 प्रीमियम 2023 SEMA शो में आई नजर

लुक

इसमें नए डिजाइन की मैट ब्लैक-ग्रिल, L-आकार की डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ स्वेप्ट-बैक हेडलाइट्स, चौड़े एयर वेंट्स और सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है।

किचन

गाड़ी के पिछले हिस्से पर किचन सेटअप है, जिसके लिए पिछले दरवाजा खोलना होगा। इसमें ओपनरेंज डीलक्स कैंप किचन है, जो कुकटॉप, रेफ्रिजरेटर और सिंक से लैस है और यहां आसानी से खाना बनाया जा सकता है।

इंजन

LX600 में ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 3.4-लीटर का V6 इंजन दिया जा सकता है, जो इसके मौजूदा मॉडल में भी उपलब्ध है। यह इंजन करीब 409Hp की पावर और 479Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

फीचर्स

लेक्सस LX600 प्रीमियम में डुअल-टोन डैशबोर्ड के साथ प्रीमियम और आरामदायक 5-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें बीच वाली सीट को फोल्ड करके बेड जैसा बनाया जा सकता है।

कीमत

नई लेक्सस LX600 प्रीमियम की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस गाड़ी की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये के आस-पास होगी।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए