लेक्सस कर रही इलेक्ट्रिक सेगमेंट में आने की तैयारी

लुक

लेक्सस UX 300e होगी और इसका बाहरी लुक काफी हद तक इसके फ्यूल इंजन मॉडल के समान होगा। ज्यादातर लेक्सस मॉडलों की तरह इसमें भी पारंपरिक स्पिंडल फ्रंट ग्रिल होगा।

पावरट्रेन

विदेश में बेचे जाने वाला UX 300e मॉडल 54.3kWh बैटरी पैक के साथ आता है। दावा किया गया है कि इसकी रेंज एक बार चार्ज करने पर 305km से 315km के बीच है।

फीचर्स

लेक्सस UX 300e इलेक्ट्रिक कार के केबिन में आपको और ऐपल कारप्ले सपोर्ट के साथ 10.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 13-स्पीकर मार्क लेविंसन साउंड सिस्टम आउए एक हीटेड स्टीयरिंग व्हील मिल सकता है।

कीमत

लेक्सस UX 300e इलेक्ट्रिक कार की कीमत और उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि यह 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) पर लॉन्च होगी। इसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी वोल्वो XC40 होगी, जो जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए