कोहरे में ड्राइव करने से पहले अपनी गाड़ी को तैयार कर लें। इसके लिए सबसे जरूरी चीज है फॉग लैंप। फॉग लैंप हेडलाइट्स से ठीक नीचे लगे होते हैं और इनकी मदद से आप कोहरे में हेडलाइट के मुकाबले ज्यादा अच्छी तरह और ज्यादा दूर तक देख सकते हैं।
विंडशील्ड पर अत्याधिक ठंड की वजह से फॉग या कोहरे की एक परत जम जाती है, जिससे आगे और पीछे दोनों ओर देखना मुश्किल हो जाता है। इस परत को हटाने के लिए डिफॉगर बहुत उपयोगी होते हैं।
कोहरे में हेडलाइट्स को हाई बीम पर न रखे। ऐसे करने से कोहरे में रोशनी बिखर जाती है और कुछ नजर नहीं आता। इसलिए हेडलाइट्स को हमेशा लो बीम पर रखें।
कोहरे में विजिबिलिटी कम होने के कारण सड़क दुर्घटना होने की आशंका रहती है। इसकी वजह है कोहरे में तेज रफ़्तार से ड्राइविंग करना। इसलिए कोहरे में कभी भी तेज रफ़्तार से गाड़ी न चलाएं। यह आपके सेफ ड्राइविंग के लिए बहुत जरूरी है।
कोहरे में अपनी गाड़ी मोड़ने से काफी पहले ही इंडिकेटर्स दे ताकि पीछे से आ रहे वाहन चालक को इन्हे देखने और रुकने के लिए पर्याप्त समय मिल सके। साथ ही रोड पर चल रही गाड़ियों से उचित दूरी बनाये रखें।