कावासाकी निंजा ZX 4R बाइक इन फीचर्स के साथ हुई लॉन्च

लुक

नई कावासाकी निंजा ZX 4R को कावासाकी रेसिंग टीम डिजाइन, 14-लीटर का मस्कुलर फ्यूल टैंक, ट्विन LED हेडलाइट्स और क्लिप-ऑन हैंडलबार के साथ बेहद ही आकर्षक डिजाइन दिया गया है।

इंजन

कावासाकी निंजा ZX 4R में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 399cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। ट्रांसमिशन के लिए इसे स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

परफॉरमेंस

यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 15 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है और 195 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है।

फीचर्स

बाइक के सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसके आगे वाले पहिए पर 41mm का टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ एक प्रीलोड एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।

कीमत

कावासाकी ने अपनी इस स्पोर्ट्स बाइक को 8.49 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। देश में यह केवल एक वेरिएंट में आई है। 400cc सेगमेंट यह देश की सबसे पावरफुल बाइक है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए