नई कावासाकी निंजा 650 बाइक भारत  में हुई लॉन्च

लुक

इसमें डुअल हेडलैंप, फ्लोटिंग-स्टाइल विंडस्क्रीन, फ्रंट काउल के साथ कॉम्पैक्ट रियर व्यू मिरर, स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक, स्पोर्टी ग्राफिक्स, स्टेप-अप सीट, शॉर्ट टेल सेक्शन और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट शामिल हैं। इसके अलावा हल्के बॉडी ग्राफिक्स और कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ बाइक को लाया गया है।

इंजन

नई कावासाकी निंजा 650 में 649cc का पैरलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 68hp की अधिकतम पावर और 64Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

फीचर्स

कावासाकी निंजा 650 को सड़कों पर बेहतरीन संचालन प्रदान करने के लिए बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, तीन राइडिंग मोड्स और दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

कीमत

नई कावासाकी निंजा 650 को 7.16 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है और जल्द यह बिक्री के लिए कंपनी के डीलरशिप पर उपलब्ध हो जाएगी।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए