इलेक्ट्रिक वेरिएंट में आ रही है जीप क्लासिक

पावरट्रेन

पावरट्रेन की बात करें तो क्लासिक जीप सर्ज कॉन्सेप्ट में 400V का इलेक्ट्रिक ड्राइव मॉड्यूल उपलब्ध है, जो 268hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक मोटर को 50kWh के बैटरी पैक से जोड़ा गया है।

केबिन

जीप क्लासिक सर्ज कॉन्सेप्ट में क्रॉप्ड विंडशील्ड के साथ बेहद ही साधारण केबिन दिया गया है, इसमें एक डिजिटल गेज है जो बैटरी की स्थिति को दर्शाता है। साथ ही इसमें सेंटर कंसोल के साथ रोटरी शिफ्टर नॉब भी उपलब्ध है।

सेफ्टी फीचर्स

जीप क्लासिक में JPP हॉर्न पैड बैज के साथ एक स्टीयरिंग व्हील है। यह यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें दो एयरबैग दिए जा सकते हैं और इसमें सर्फ ब्लू सिलाई के साथ काले रंग की दो सीटें उपलब्ध हैं।

कीमत

भारतीय बाजार में इस कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। जानकारी के अनुसार, कंपनी अगले साल इस कार का उत्पादन शुरू करेगी और इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये के आस-पास होगी।

इस बारे में  और जानने के लिए

ऑटो की और खबरों के लिए