जावा 42 बॉबर का ब्लैक मिरर एडिशन भारत में लॉन्च

लुक

इस बाइक के ब्लैक मिरर एडिशन को टूरिंग के लिए बनाया गया है। इसमें लंबे व्हीलबेस, आगे की तरफ सेट किया फुटपेग और एक पुल-बैक हैंडलबार के साथ एक लो-स्लंग स्टान्स दिए गए हैं।

इंजन

जावा 42 बॉबर में 334cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। कंपनी ने इसी इंजन का इस्तेमाल अपनी पेराक बाइक में भी किया है। यह इंजन 30.5hp की अधिकतम पावर और 32.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

परफॉरमेंस

यह बाइक 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है और एक लीटर पेट्रोल में लगभग 18 से 22 किलोमीटर की माइलेज देगी।

फीचर्स

राइडर की सुरक्षा और ब्रेकिंग के दौरान सड़कों पर स्किडिंग से बचने के लिए जावा 42 बॉबर ब्लैक मिरर एडिशन में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं।

कीमत

भारतीय बाजार में जावा 42 बॉबर बाइक को 2.25 लाख रुपये के शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस कीमत पर यह बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देगी।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए