भारत में उपलब्ध इन SUVs को मिलेगा अपडेट

किआ सेल्टोस

सेल्टोस का फेसलिफ्ट वर्जन उतारने की तैयारी कर रही है। हाल में सामने आई स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि इसका डिजाइन स्पोर्टियर टॉप-स्पेक GT लाइनअप जैसा होगा।

महिंद्रा बोलेरो निओ

बोलेरो निओ SUV को नए प्लस वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी नए निओ प्लस वेरिएंट को नए 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ 7-सीटर और 9-सीटर केबिन के विकल्प में लॉन्च करेगी।

टोयोटा फॉर्च्यूनर

टोयोटा अपनी सबसे लोकप्रिय SUV फॉर्च्यूनर को अपडेट करने की योजना बना रही है। कंपनी इसे साल के अंत में लॉन्च करेगी। इसमें इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (ISG) मिलने की संभावना है। इसमें हेड-अप डिस्प्ले के साथ बड़ा ड्यूल-टोन 7-सीटर केबिन दिया गया है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए