हुंडई क्रेटा को कंपनी की 'सेंसियस स्पोर्टीनेस' डिजाइन लैंग्वेज के बेस पर बनाया गया है। कार में नए LED हेडलैंप के साथ 'पैरामीट्रिक ज्वेल' ग्रिल, नया डिजाइन किया गया फ्रंट बम्पर, एक मस्कुलर बोनट, डिजाइनर एयर डैम, रूफ रेल और अपडेटेड अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं।
इसमें 39.2kWh का बैटरी पैक मिल सकता है, जिसे 136PS इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जाता है। वहीं दूसरा इसमें 64kWh का बैटरी पैक और 204PS इलेक्ट्रिक मोटर उपलब्ध है। इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक को भी जोड़ा गया है।
इस इलेक्ट्रिक कार में प्रीमियम सीटों के साथ 5-सीटर केबिन दिया जाएगा। कार में ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल कंसोल भी दिया जाएगा।
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कार में कई एयरबैग पार्किंग कैमरा और सेंसर्स दिए गए हैं। वहीं नए फीचर्स के तौर पर इसमें वॉइस कमांड तकनीक और एम्बिएंट लाइटिंग भी दिया जा सकता है।
भारतीय बाजार में हुंडई इलेक्ट्रिक की कीमत और उपलब्धता की जानकरी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे करीब 12 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।