इंफोटेनमेंट सिस्टम साफ करने के लिए पॉलिएस्टर से बने माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें। यह कपड़ा छोटे से छोटे धूल के कणों को हटाने में सक्षम होता है।
इंफोटेनमेंट सिस्टम साफ करने के लिए हमेशा अच्छे क्लीनर का इस्तेमाल करें। कई क्लीनर में अमोनिया होता है, जो शीशे की सुरक्षात्मक परत को नुकसान पंहुचा सकता है। इसलिए ऐसा क्लीनर चुनें, जिसमें अमोनिया ना हो।
अपनी कार के इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन को स्क्रैच से बचाने के लिए आप इसपर टेम्पर्ड ग्लास का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह स्क्रीन पर सुरक्षा कवच की तरह काम करता है।
इंफोटेनमेंट सिस्टम से स्क्रैच हटाने के लिए बेकिंग पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप साफ सूती कपड़े या रुई की मदद से इसे स्क्रीन पर लगा कर इसे किसी मुलायम कपड़े से साफ कर सकते हैं।