विंडस्क्रीन साफ करने के लिए हमेशा अच्छे ग्लास क्लीनर का इस्तेमाल करें। कई क्लीनर में अमोनिया होता है, जो शीशे की सुरक्षात्मक परत को नुकसान पंहुचा सकता है। इसलिए ऐसा क्लीनर चुनें, जिसमें अमोनिया ना हो।
विंडस्क्रीन साफ करने के लिए हमेशा पॉलिएस्टर से बने माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें। यह कपड़ा छोटे से छोटे धूल के कणों को हटाने में सक्षम होता है।
हमें विंडस्क्रीन साफ करने वाले वाइपर का इस्तेमाल भी सावधानी से करना चाहिए। कभी भी बिना वाइपर लिक्विड के वाइपर का इस्तेमाल ना करें। यह आपकी कार के विंडस्क्रीन को नुकसान पहुंचाता है।
अपनी कार की विंडस्क्रीन को साफ रखने के लिए आप इस पर वैक्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। वैक्स कार की चमक को सालों-साल बनाएं रखने में मदद करती है। आपको हर छह महीने में कार पर वैक्स का उपयोग करना चाहिए।