देश में इन बाइक्स से मुकाबला करेगी होंडा SP160

फीचर्स

होंडा ने देश में अपनी नई बाइक लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस बाइक को सिंगल और ट्विन डिस्क में उतारा है और इसमें BS6 फेज-II मानकों वाला 160cc इंजन का इस्तेमाल किया है। इसकी कीमत 1.18 लाख रुपये है।

TVS अपाचे 160 4V

TVS अपाचे 160 4V में 159.7cc का एयर/ऑयल-कूल्ड, 4-वाल्व, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 17.4hp की अधिकतम पावर और 14.73Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की कीमत 1.3 लाख रुपये से शुरू है।

बजाज पल्सर N160

बजाज पल्सर N160 में BS6 फेज-II मानकों को पूरा करने वाला 160cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसको एक पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक्सटेंशन के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक है। इस बाइक की कीमत 1.3 लाख रुपये है।

नई हीरो एक्सट्रीम 160R

नई हीरो एक्सट्रीम 160R में एक्सटेंशन के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट, एक साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट और बड़े हैंडलबार दिए गए हैं। इसमें 163cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 15hp की अधिकतम पावर और 14Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी कीमत 1.27 लाख रुपये से शुरू है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए