इस बाइक को डायमंड-टाइप फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक्सटेंशन के साथ स्लोपिंग फ्यूल टैंक, पिलियन ग्रैब रेल के साथ स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट और साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है।
होंडा शाइन में 100cc का शानदार इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,500rpm पर 7.5hp की पावर और 6000 rpm पर 8.5Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। बाइक को 5-स्पीड गियर बॉक्स की सुविधा से लैस किया गया है।
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए और होंडा शाइन 100 को ब्रेकिंग के दौरान सड़कों पर स्किडिंग से बचने के लिए इसमें कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।
होंडा शाइन 100 को 64,900 रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। इस बाइक में पांच रंगों का विकल्प मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी इस कंप्यूटर बाइक पर 6 साल का वारंटी भी दे रही है।