होंडा गोल्ड विंग बाइक नए रंग में आई सामने

लुक

बाइक में ड्यूल LED फॉग लाइट के साथ ऑल-LED लाइटिंग, ज्वेल-आई लो बीम लाइट सिग्नेचर और ऑटो-कैंसलिंग इंडिकेटर, साबर/सिंथेटिक लेदर का सीट कवर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इंजन

बाइक में 1833cc का लिक्विड-कूल्ड 4-स्ट्रोक 24-वाल्व SOHC फ्लैट-6 इंजन मिलता है, जो 5,500 rpm पर 124.7 bhp की अधिकतम पावर और 4,500rpm पर 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

फीचर्स

राइडरों को सुविधा और कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए 2022 गोल्ड विंग टूर में एप्पल कार प्ले और एंड्रोइड ऑटो को सपोर्ट करने वाला इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर दिया गया है। इसकी मदद से राइडर अपने टेलीफोन नंबर और म्युजिक प्लेलिस्ट की जानकारी और कंटेंट पा सकेंगे।

सेफ्टी

इसके अलावा इसमें दो USB टाईप-C पोर्ट्स भी दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें ABS, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल, डुअल कम्बाइंड ब्रेक सिस्टम और एयरबैग को जोड़ा गया है।

कीमत

भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इनके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये के आस-पास होगी।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए