होंडा एलिवेट के किस ट्रिम में है क्या फीचर्स?

होंडा एलिवेट SV

होंडा एलिवेट SV इस गाड़ी का बेस वेरिएंट है। इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और LED टेललैंप, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमैटिक AC, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, 16-इंच के स्टील व्हील और डुअल-फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह वेरिएंट 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड, पेट्रोल इंजन से पावर लेता है।

होंडा एलिवेट V

होंडा एलिवेट के V ट्रिम को सेगमेंट में SV के ऊपर रखा गया है। इसमें SV वेरिएंट के सभी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा V ट्रिम में स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है।

होंडा एलिवेट VX

होंडा एलिवेट के हाई-स्पेक VX ट्रिम में V वेरिएंट से सभी फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें सिंगल-पेन सनरूफ, रूफ रेल्स, LED प्रोजेक्टर फॉगलैंप, ऑटो-फोल्डिंग ORVMs और 17-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील जैसे अतिरिक्त फीचर्स हैं।

होंडा एलिवेट ZX

होंडा एलिवेट के रेंज-टॉपिंग ZX ट्रिम में क्रोम एक्सेंट से साथ दरवाजों के हैंडल, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, ऑटो-डिमिंग IRVM, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, 6 एयरबैग और 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल दिया गया है। इसमें भी 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन को बरकरार रखा गया है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए