डिजाइन की बात करें तो इसमें S-आकार की जाली वाली क्रोम ग्रिल, बड़ा और चौकोर हेडलैंप दिया जाएगा। कार के सामने की तरफ नए डिजाइन के ग्रिल के साथ आर्कषक लुक दिया गया है।
नई होंडा एलिवेट में कंपनी के HEV मजबूत हाइब्रिड सिस्टम वाला 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन उपयोग किया गया है।
एलिवेट में 458-लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, जो इस सेगमेंट में आने वाली सभी गाड़ियों में सबसे अधिक है। कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अब तक हुंडई क्रेटा में सबसे अधिक 433 लीटर का बूट स्पेस मिलता था।
नई होंडा एलिवेट का केबिन सिविक के समान है। इसमें फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक और लेदर अपहोल्स्ट्री दी गई है।
होंडा एलिवेट के SV ट्रिम को 11 लाख रुपये, V ट्रिम को 13.21 लाख रुपये, VX ट्रिम को 14.60 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। इस गाड़ी के टॉप ZX मॉडल की कीमत 16 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।।