इस इलेक्ट्रिक कार को मौजूदा मॉडल की तरह ही बॉक्सी लुक मिल सकता है। इस कार की लंबाई 4.31 मीटर और चौड़ाई 1.71 मीटर होगी। इसमें सामने हेक्सागोनल ब्लैक-आउट क्लोज्ड ग्रिल और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ चौकोर हेडलैंप मिल सकते हैं।
होंडा इस कार को 'e' बैजिंग के साथ उतारेगी। कंपनी इसमें 35.5kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल कर सकती है, वहीं इलेक्ट्रिक एलिवेट में एक पावरफुल बैटरी पैक का भी इस्तेमाल कर सकती है। यह गाड़ी करीब 400 किलोमीटर की रेंज देगी।
इसमें फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
इसमें ड्यूलटोन डैशबोर्ड के साथ आरामदायक 5-सीटर केबिन भी मिलेगा। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग, ADAS तकनीक, हिल असिस्ट और पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स भी जोड़े जाएंगे।
एलिवेट के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 25 से 30 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।