होंडा एक्टिवा H-स्मार्ट को अंडरबोन फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट-टाइप सीट, सिल्वर ग्रैब रेल और अंडर-सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट दिया गया है। इस स्कूटर में एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक LED हेडलाइट दी गई है।
इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 124cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 6,500rpm पर 8.18hp की पावर और 5,00rpm पर 10.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इंजन को एक CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
होंडा एक्टिवा स्मार्ट सड़कों पर बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ, आगे के पहिये पर डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक दिया जा सकता है।
स्कूटर के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर 3-स्टेप एडजस्टेबल स्प्रिंग-लोडेड हाइड्रोलिक यूनिट भी मिलेगा। यह स्कूटर बेहद आरामदायक होगा और भारतीय सड़कों पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता है।
होंडा एक्टिवा 125 स्मार्ट की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इसकी कीमत करीब 80,000 रुपये के करीब होगी।