हीरो करिज्मा XMR 210 बाइक भारतीय बाजार में हुई लॉन्च

लुक

बाइक के लुक को इसके स्टैंडर्ड मॉडल के समान रखा गया है। इसमें स्प्लिट-स्टाइल की सीट, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, डिजाइनर अलॉय व्हील, लंबी विंडशील्ड और स्लीक टेललाइट के साथ शार्प लाइनें दी गई हैं, जो इसे स्पोर्टी लुक प्रदान करती हैं।

इंजन

हीरो करिज्मा XMR 210 में 210cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 25hp की पावर और 30Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।

परफॉरमेंस

इस बाइक की टॉप स्पीड करीब 180 किलोमीटर प्रति घंटे होगी और यह 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 30 से 35 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।

 फीचर्स

हीरो करिज्मा XMR 210 को ब्रेकिंग के दौरान सड़कों पर स्किडिंग से बचने के लिए इसमें सिंगल-चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

कीमत

नई हीरो करिज्मा XMR 210 बाइक को 1,72,900 रुपये एक्स-शोरूम में लॉन्च किया गया है। यह कीमत सीमित समय के लिए ही वैध है। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए