नई जनरेशन मिनी कूपर पर चल रहा काम, यहां जानिए

लुक

नई मिनी कूपर का लुक इसके मौजूदा मॉडल के समान ही रखा गया है। 2025 मिनी कूपर कंपनी की कॉन्सेप्ट कार मिनी ऐसमैन के समान डिजाइन को साफ देखा जा सकता है। इस हैचबैक के पिछले हिस्से में "यूनियन जैक" नई LED टेललाइट्स दी गई हैं।

पावरट्रेन

पावरट्रेन की बात करें तो नई जनरेशन की मिनी कूपर में 2 इंजनों के विकल्प मिलेंगे। पहला इसमें 1.5-लीटर इनलाइन 3-सिलेंडर ट्विनटर्बो इंजन होगा, जो 134hp पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं दूसरा इसमें 2.0 का 4-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो करीब 189hp पावर जनरेट करेगा।

फीचर्स

2025 मिनी कूपर के इंटीरियर के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, इस हैचबैक में एम्बियंट लाइटिंग, नया डैशबोर्ड डिजाइन, एक हेड-अप डिस्प्ले, एक पैनोरमिक सनरूफ, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक बड़ा इंफोटेनमेंट पैनल दिया गया है।

केबिन

इसमें अधिक स्पेस के साथ पांच लोगों के बैठने की जगह है। कार में 4.2 इंच का TFT इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल दिया जा सकता है।

कीमत

देश में इस गाड़ी की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए