अगले साल भारत में लॉन्च होगी फेरारी रोमा स्पाइडर

लुक

फेरारी रोमा स्पाइडर को 1960 के दशक की शुरुआत से प्रतिष्ठित 250 GT लुसो मॉडल के आधार पर बनाया गया है। इसमें लंबा और झुका हुआ हुड, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ स्मूथ LED हेडलैंप, रेक विंडस्क्रीन और डिजाइनर स्टार-पैटर्न वाले अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

इंजन

इसमें कूपे मॉडल के समान ही 3.9-लीटर का टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है। यह इंजन 612hp की अधिकतम पावर और 760Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

फीचर्स

फेरारी रोमा स्पाइडर के इंटीरियर को खास तौर से डिजाइन किया गया है। इसमें सॉफ्ट-टच मटेरियल के साथ एक ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, निचले डैशबोर्ड और डोर पैड्स पर अलकेन्टारा लाइनिंग जोड़ी गई हैं।

कीमत

फेरारी रोमा स्पाइडर की कीमत और उपलब्ध्ता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 3.76 करोड़ रुपये के आस-पास हो सकती है।

इस बारे  में और जानने के 

ऑटो की  और खबरों के लिए