इस गाड़ी का लुक पिछले साल सामने आई कंपनी की EQT मॉडल के समान ही है और इसमें एक तराशा हुआ क्लैमशेल बोनट, बड़ा ब्लैक-आउट ग्रिल, स्वेप्ट-बैक प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, रेक विंडस्क्रीन और एयर वेंट्स दिए गए हैं।
इसमें 2.0-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-फोर इंजन मिल सकता है, जिसे एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर के साथ 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से जोड़ा गया है। यह सेटअप 281hp की अधिकतम पावर और 600Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
अंदर की तरफ 2024 मर्सिडीज-बेंज V-क्लास में 6-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड और प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री की सुविधा है। इस MPV में वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें, 64-रंग की एम्बिएंट लाइटिंग और ड्यूल इलेक्ट्रिक सनरूफ की सुविधा हुई।
2024 मर्सिडीज V-क्लास MPV की कीमत और उपलब्धता की जानकारी साल के अंत में इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान है कि कंपनी इसे करीब 1 करोड़ रुपये में उतारा जा सकता है।