महिंद्रा थार में 185-लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जबकि जिम्नी 211-लीटर बूट स्पेस के साथ आती है। अधिक बूट स्पेस के साथ जिम्नी में ग्राहकों को ज्यादा फायदा मिलेगा और यात्रा में दौरान इसमें अधिक समान रखा जा सकेगा।
जिम्नी के केबिन में अधिक स्पेस मिलता है। इसमें 5 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। वहीं थार में 5 लोगों के बैठने में थोड़ी दिक्कत होती है। इसमें 4 लोग आराम से बैठ सकते हैं।
मारुति सुजुकी जिम्नी में 9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे लेटेस्ट कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करता है। दूसरी तरफ महिंद्रा थार में 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।
जिम्नी में 6 एयरबैग मिलते हैं। इसमें सामने की तरफ 2, किनारों पर 2 और पीछे की तरह 2 एयरबैग मिलते हैं। वहीं वर्तमान में आने वाली महिंद्रा थार में केवल 2 एयरबैग दिए गए हैं।